Exam motivational story in hindi

Author:

Exam motivational story in hindi

Exam motivational story in hindi, आज तुम्हारा एग्जाम है. क्या सोच रहे हो. वह लड़का जिसका नाम सोहन है. वह कहता है. मुझे आज लगता है. मुझे और भी अधिक पढ़ाई करनी चाहिए थी. तभी पिताजी कहते है की मुझे पता है की तुमने {एग्जाम की तैयारी} की है. उसके बाद तुम्हे सोचना नहीं चाहिए. लेकिन एक बात याद रखनी चाहिए. जोकि में तुम्हे आज बताना चाहता हु. जीवन में तुम्हारे सामने बहुत अधिक “एग्जाम” आयंगे.

एग्जाम की एक मोरल काहनी :- Exam motivational story in hindi

Exam motivational story in hindi
Exam motivational story in hindi

यह (एग्जाम) जीवन से जुड़े भी हो सकते है. यह तुम्हारे जीवन में बदलाव भी लाने वाले होंगे. मगर तुम्हे एक बात सोचनी चाहिए, अगर तुम आज का जीवन जोकि तुम्हारी पढ़ाई का जीवन चल रहा है अगर इसे तुम बहुत अच्छे से कर सकते हो. आज तुम मेहनत कर सकते हो तो तुम्हारा आने वाला जीवन बहुत अच्छा ही होगा. क्योकि आज का जीवन तुम्हारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. आज तुम यहां पर कुछ नया सीखते हो. वही तुम्हारे जीवन में आगे आता है.

अकबर की परेशानी कहानी

कुछ लोग सोचते है की जीवन बहुत बड़ा है. आज नहीं किया तो कल वह काम पूरा हो ही जायेगा. मगर सोचने की बात है आज जो तुम कर रहे हो. वही तुम्हारे आने वाले समय में काम आएगा. मगर यही पर लोगो की सोच ठीक नहीं होती है. वह सोचते है की आज वह कुछ नहीं करने वाले है तो कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. मगर यह सच नहीं है. मान लो की आज जो तुम एग्जाम देने जा रहे हो. अगर तुम इसके लिए पिछले वर्ष से कोई पढ़ाई नहीं करते तो तुम्हे क्या लगता. क्या तुम आज “एग्जाम” में कुछ कर के आते. या फिर आज सोचते ही रहते. इसके लिए भी तुमने अपनी तैयारी में समय लगाया है.

अद्भुत भाषा का ज्ञान कहानी

फिर यह बात सोचने की क्यों होती है. आज नहीं कर पाए. तो कल हो जाएगा. शायद कल समय न मिले. या फिर यह भी हो सकता है. तुम उस काम को समय पर कर ही न पाओ. थोड़ा सोचना कहहिये. यह जीवन में इसमें पढ़ाई के साथ साथ जीवन के *एग्जाम* भी चलते है. अगर तुम्हे लगता है. आज तुम अच्छा कर सकते हो. क्योकि तुमने इसके लिए बहुत समय दिया है. तो कुछ भी सोचने की जरूरत नहीं है. मगर तुम्हे कही पर लगता है. तुम्हारी मेहनत में कमी है.

सरल जीवन की हिंदी कहानी

Exam motivational story in hindi, तो इसे आज से ही सुधार सकते हो. मगर एक बार समय निकल गया तो कुछ नहीं होगा. इसलिए इससे पहले समय निकल जाए तुम्हे आज ही शुरवात करनी चाहिए. सोहन को आज बहुत अच्छी बात पता चल गयी है. जीवन में वह हर समस्या के लिए पहले से तैयार रह सकता है. क्योकि जब तक हम पहले से तैयार नहीं होते है हम कुछ नहीं कर सकते है. इसी तरह आपको अपने <एग्जाम की तैयारी> को भी पहले से ही करना पड़ेगा. उसके बाद ही आप अपने जीवन में कुछ समस्या को कम कर सकते है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे. 

“Motivational story in hindi for success in hindi”

हमारे जीवन में सफलता का बहुत महत्व है. अगर हम अपने जीवन में सफल नहीं हो पाते है. तो हमारा जीवन ही बेकार ही जाता है. सफलता आसान नहीं है. क्योकि उसे पाने के लिए हमे जीवन में बहुत मेहनत करनी पड़ती है. हम यह भी कह सकते है की आज तुम अपनी पढ़ाई के लिए एग्जाम दे रहे हो. मगर यह सिर्फ पढ़ाई नहीं है बल्कि जीवन ही एग्जाम है. जो लोग यह समझ जाते है की हमारे जीवन में मेहनत ही है.

भाग्य और मेहनत की कहानी

मेहनत से ही सब कुछ मिल सकता है. तो अब आगे सोचने की जरूरत नहीं है. परेशान होने की जरूरत नहीं है. यह भी सोचना नहीं है, की हम जीवन में हर बार अपने लिए समस्या क्यों खड़ी कर रहे है. जबकि हमे पता होना चाहिए की जीवन में समस्या है. तो हमे परेशान नहीं होना है. यह तो आती ही रहती है. आगे भी आएगी. जो लोग अपनी छोटी छोटी समस्या को समझते नहीं है उनसे घबरा जाते है. वह जीवन में मुश्किल का सामना नहीं कर पाते है. वह हर रोज समस्या को देखते है

एक योद्धा की कहानी

motivational story in hindi for success in hindi, उनसे घबरा जाते है उन्हें दूर करने पर विचार नहीं बल्कि सोहते ही रहते है तो उनका जीवन समस्या से घिर जाता है. वह उससे बाहर नहीं आते है. अब आप समझ सकते है की जीवन में आपको हर वक़्त एग्जाम ही देना है. यह तब तक चलता है जब तक आप इस जीवन को जीते है. इसलिए समस्या होने पर जो लोग घबराते नहीं है. वह जीवन में आगे बढ़ते जाते है क्योकि वह समझ गए है. यह समस्या तो जीवन में आती ही रहती है. इसलिए उनसे घबराना नहीं है. उनका सामना करना है.

Read More Hindi Story :-

Read More-एक जंगल की कहानी 

Read More-वहा कोई नहीं जाता हिंदी कहानी

Read More-बदलते विचार हिंदी कहानी

Read More-बीरबल और हीरे की कहानी

Read More-मैं यहां हू हिंदी कहानी

Read More-सपनों की हिंदी कहानी

Read More-एक पेड़ की कहानी

Read More-रिश्तों के बदलते मायने कहानी

Read More-घबराहट का सामना हिंदी कहानी

error: Content is protected !!