सही दिशा की राह कहानी, khaniya hindi

Author:

khaniya hindi

सही दिशा की राह कहानी (khaniya hindi) आपको पसंद आएगी अगर हम जीवन में कुछ भी करना चाहते है तो हमे उसे पुरे मन से करना होगा तभी आप अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगे.

सही दिशा की राह कहानी : khaniya hindi

hindi story.jpg
khaniya hindi

एक गांव में में सोनू नाम का लड़का रहता था वह किसी की भी बात को नहीं सुनता था उसके घर में सभी लोग यही कहते थे की तुम्हे अपने काम पर ध्यान देना चाहिए मगर तुम्हे तो कुछ करना ही नहीं है काम में तुम्हारा मन नहीं लगता है जो भी काम दिया जाता था वह तुम्हे कभी पूरा नहीं करना ऐसा कब तक चलेगा

 

लेकिन सोनू पर इस बात का प्रभाव नहीं था क्योकि वह कुछ करना नहीं चाहता था, एक दिन सोनू की माँ ने बहुत समझाया था की तुम्हे ऐसा नहीं करना है तुम्हे सबकी बात पर ध्यान देना होगा और तभी तुम सब कुछ कर पाओगे, बहुत कहने पर वह अपने पिताजी के साथ काम पर चला गया था उसके पिताजी एक कपडे की दूकान पर काम करते थे, वह अपने लड़के को भी साथ में रखने लगे थे,

 

जिससे वह भी काम को अच्छे से सीख जाए, लड़का वहा पर बैठा-बैठा बोर हो रहा था उसका मन काम में नहीं लग रहा था उसके पिताजी को उसकी चिंता थी इसलिए वह उसके लिए बहुत कुछ करते भी थे, मगर सोनू का उस पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता था, एक दिन सोनू के पिताजी को दूकान का सामान लाना था इसलिए वह सुबह ही निकल गए थे, और सोनू को बता दिया था की वह समय पर दूकान चले आएंगे, सोनू दूकान पर आ गया था    

Read More-बहादुरी की कहानी

उस दिन सोनू को बहुत परेशानी हो रही थी क्योकि उस दिन उसे अकेले ही सब कुछ देखना था वह कुछ भी करने में असमर्थ था वह नहीं समझ पा रहा था क्योकि वह किसी काम को सीखना नहीं चाहता था यही कारण था की उसे उस दिन परेशानी हो रही थी वह किसी को भी सामान नहीं दे पा रहा था हर किसी को वो अगले दिन ही आने को कह रहा था मगर इस तरह कुछ नहीं होता है यह उसे नहीं पता था,

 

दोपहर के बाद उसके पिताजी आये और पूछा की आज कोई नहीं आया है क्या, उसने कहा की मेने अगले दिन के लिए सबको समय दिया है यह बात सुनकर पिताजी को बहुत गुस्सा आया था इस तरह तो कुछ भी नहीं होगा तुम कब काम को सीखोगे इस तरह तो हमारा घर का खर्च भी नहीं चलेगा तुम अगर कुछ भी करना नहीं चाहते तो बता दो क्योकि तुम्हारे अंदर कुछ भी सिखने की इच्छा नहीं है तुम्हारा मन काम में लगता नहीं है

Read More-अच्छे स्वभाव की कहानी

इस तरह शाम हो गयी थी और दोनों घर वापिस आ गए थे, आज सोनू को थोड़ा बुरा लग रहा था और रात को वह सो भी नहीं पाया था अगली सुबह उनके घर पर एक साधू जी आये और वह भिक्षा मांग रहे थे जब उन्होंने ने सोनू को देखा तो वह कहने लगे की तुम जो चाहो वह कर सकते हो सोनू ने उनकी और देखा और पूछा आप क्या कह रहे है में तो किसी भी काम का नहीं हु, साधु ने कहा की यह तुम कैसे कह सकते हो तुम कुछ भी कर सकते हो मगर एक कमी है जो तुम ही दूर कर सकते है 

 

तुम्हे हर चीज में अपना विश्वास देखना होगा अगर तुम्हारा मन किसी भी काम में लग गया तो वह जरूर पूरा होगा तुम्हे अपना मन खुद ही लगाना होगा क्योकि जब तक मन नहीं लगेगा तुम कुछ भी नहीं कर सकते हो, शायद लड़के को बात समझ आ गयी थी वह अपने पुरे मन से काम कर रहा था और कुछ दिन बाद ही वह अपने पिताजी का काम सीख गया था और सभी लोग सोनू से बहुत खुश थे,

Read More-अच्छी आदत की कहानी 

अगर जीवन में आप भी अपने किसी भी काम को करना चाहते है तो उसमे अपना मन जरूर लगाए आप देख सकते है की आप उस काम को पूरा कर लेंगे, अगर आपको यह सही दिशा की राह कहानी, (khaniya hindi) पसंद आयी है तो आप इसे जरूर शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,

Read More Hindi Story :-

Read More-शेर और भालू की कहानी

Read More-राजा के महल की कहानी भाग-1

Read More-राजा के महल की कहानी भाग-2

Read More-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग एक

Read More- रेगिस्तान का सफर कहानी भाग दो

Read More-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग तीन

Read More-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग चार

Read More-रेगिस्तान का सफर कहानी भाग पांच

Read More-चालाक लोमड़ी की कहानी

error: Content is protected !!