तीनों शेर की नयी कहानी, Three lion story in hindi

Author:

Three lion story in hindi | Animal story in hindi

तीनों शेर की नयी कहानी : Three lion story in hindi, animal story in hindi, यह तीनो शेर एक साथ ही सभी जगह पर जाया करते थे उनका यही मानना था की जब तक हम साथ में है तो हम तीनो शेर का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है यह बात भी सच थी अब इस जंगल में कुछ नहीं बचा है हम तीनो शेर को यहां से जाना चाहिए तभी हम जीवित रह सकते है इसलिए वह तीनो शेर दूसरे जंगल में जाते है क्योकि यहां पर अब कुछ नहीं है वह तीनो शेर (lion) दूसरे जंगल में चले जाते है लेकिन उस जंगल के बारे में वह तीनो शेर नहीं जानते थे

तीनों शेर की नयी कहानी :- Three lion story in hindi

Three lion story in hindi.jpg
Three lion story in hindi

वह जंगल बहुत ही बड़ा था उस जगह पर पहले से ही एक शेर रहता था मगर उस शेर का ही उस जंगल पर कानून चलता था वह सभी जानवरो (animal story in hindi) को परेशान नहीं करता था क्योकि वह जनता था की सभी सामान है और सभी को सभी का ख्याल रखना चाहिए इसलिए कोई भी जानवर उस शेर की बात नहीं टालता था लेकिन अब इस जंगल में एक नहीं तीन शेर और भी आ गए थे जिन्होंने आते ही जानवर पर हमला करना शुरू कर दिया था सभी जानवर बहुत परेशान हो गए थे अब वह क्या कर सकते थे वह शेर के पास जाते है

लड़का और एक मगरमच्छ

शेर यहां पर न ठहरे :-

वह शेर उनकी बात सुनता है उसके बाद कहता है की उन्हें यहां पर नहीं रुकना चाहिए

क्योकि यह जंगल उन सभी शेर का नहीं है यह जंगल हमारा है

इसलिए शेर ने सभी जानवरो को बुलाया था और कहा की हमे कुछ मिलकर ऐसा करना चाहिए

जिससे वह शेर यहां पर न ठहरे और यहां से चले जाए

यह काम हमे अपने दिमाग से करना होगा सभी जानवर अब मिल चुके थे

एक योजना पर काम कर रहे थे यही योजना उन्हें बचा सकती थी

सभी साथ में हो गए थे आज उन तीनो शेर को यहां से जाना ही होगा

जादुई नहर की कहानी

कुछ जानवर नदी पर पानी पी रहे थे वह तीनो शेर वही पर थे और सोच रहे थे की आज तो यहां पर हमे बहुत सारा खाना मिल सकता है वह तीनो शेर उनके पीछे जाने लगे थे सभी जानवर अब अपना काम कर रहे थे वह उनके पास जाते है और भागने की कोशिश करते है तीनो शेर उनके पीछे जाते है मगर कुछ दुरी पर जाकर रुक जाते है क्योकि वह देखते है की इस जंगल का शेर और सभी जानवर उन्हें घेरे खड़े थे अब तीनो शेर का बचना मुश्किल था

भेदभाव अकबर और बीरबल की कहानी

सभी जानवर एक साथ थे :-

शेर सामने आता है और कहता है की यहां से चले जाओ अगर तुम यहां पर रुकते हो तो कुछ भी नहीं होगा यहां पर सभी जनावर तुम्हे मार सकते है, अगर तुम ठीक रहना चाहते तो तो यहां से चले जाओ अब तीनो शेर यही सोचते है की हम यहां से जाते है नहीं तो कोई भी हमे नहीं छोड़ेगा क्योकि सभी जानवर एक साथ थे वह वापिस चले जाते है जब हम सभी को सामान मानते है तो हम सभी साथ में होते है तभी उस शेर की बात सभी जानवर मानते थे, तीनों शेर की नयी कहानी, animal story in hindi, three lion story in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.

आदमी और शेर की नयी कहानी

शेर जंगल के रास्ते होते हुए मेन रोड पर आ जाता है और उसके बाद उसकी नजर एक आदमी पर जाती है वह सोचता है कि आज इसका शिकार कर लिया जाए तो मेरे भोजन की व्यवस्था हो सकती है लेकिन वह आदमी भाग ना जाए इसलिए शेर छुप जाता है वह आदमी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था

बीरबल और लड़के की कहानी

लेकिन उस सुनसान जगह को देखकर वह थोड़ी देर रुक जाता है क्योंकि वह जानता है कि यहां से कुछ दूरी पर एक जंगल है और जंगल से कोई भी जानवर आकर उस पर हमला कर सकता है इसलिए आदमी आगे नहीं बढ़ता है शायद उसे आभास हो गया था कि कोई छुपा हुआ है लेकिन मैं उसे देख नहीं पाया था फिर भी वह सोच रहा था कि मुझे मुसीबत का सामना नहीं करना है

आदमी अभी तक नहीं आया :-

वह छुप जाता है जब बहुत देर तक शेर सोचता है कि वह आदमी अभी तक नहीं आया है तो शेर रोड पर आ जाता वह आदमी छुप कर देख लेता है कि आगे शेर है इसलिए वह आगे नहीं बढ़ता है शेर सभी जगह पर देखता है लेकिन उसे वह आदमी नजर नहीं आता है क्योंकि वह उसे पहले देख चुका था लेकिन देख कर छुप गया था

रात का सपना किड्स कहानी

जिसकी वजह से वह उसे देख नहीं सकता था वह आदमी दूर खड़ा हुआ शेर को देख रहा था और सोच रहा था कि यह रास्ता कैसे पार किया जाए अगर वह शेर चला जाए तो मेरे लिए अच्छा होगा कुछ देर से इंतजार करता है कि वह आदमी यहां से आएगा लेकिन जब देखता है कि यहां पर कोई नहीं आ रहा है तो वह जंगल की और वापस चला जाता है वह आदमी सोच रहा था कि वह शेर तो चला गया

अब काम का नहीं :-

लेकिन ऐसा ना हो कि मैं आगे बढ़ने लगा और शेर मेरे पीछे से आकर हमला कर दे इसलिए वह बहुत डर रहा था और उस रास्ते को कैसे पार कर सकता है यही विचार कर रहा था तभी उस आदमी की नजर एक पुराने ढोल पर पड़ी जो कि रास्ते में पड़ा हुआ था शायद वह अब काम का नहीं था लेकिन वह उसे कुछ देर में ठीक कर सकता था

एक विचित्र कहानी

जिसकी वजह से वह आवाज कर सकता था और वह आवाज उस शेर को दूर कर सकती थी उस आदमी ने ढोलक उठाई और आगे बढ़ने लगा और उसे बजाता हुआ जा रहा था शेर बहुत डर चुका था वह सोच रहा था इसके पास पता नहीं क्या है जो बहुत तेज आवाज कर रहा है शायद शेर बहुत डर चुका था वह उसकी ओर नहीं आ रहा था बल्कि वह आदमी ही देख रहा था कि शेर दूर खड़ा हुआ देख रहा है

शेर उस पर हमला नहीं कर पाया :-

लेकिन उसके पास नहीं आ सकता था क्योंकि मैं ढोलक की आवाज करता हुआ जा रहा था आदमी समझ गया था कि यह अनजान आवाज उस शहर को डरा रही है और इस प्रकार से वापस जंगल की ओर चला जाता है वह आदमी शेर के सामने से ही गया था लेकिन शेर उस पर हमला नहीं कर पाया क्योंकि उसने अपनी सूझबूझ से काम लिया

 

अगर हम अपने जीवन की परेशानियों को सही तरीके से समझें तो उन्हें हम दूर कर सकते हैं लेकिन हम परेशानियों से घबरा जाते हैं और जीवन में कभी कुछ नहीं कर पाते इसलिए कभी घबराना नहीं चाहिए और समस्याओं को दूर करने के लिए विचार करना चाहिए आपकी समस्या जरूर दूर हो जाएंगे.

Read More Hindi Story :-

किसान की मेहनत कहानी

बीरबल- अकबर और किसान की परेशानी

राजा की अच्छाई की कहानी

बीरबल और घर की कहानी

दादी माँ की कहानियां

चाचा चौधरी और साबू का सफर

बीरबल और सेनापति की कहानी

पारस पत्थर की कहानी

कोई भूत नहीं है बच्चों की कहानी

राजा का समाना भूत से कहानी

कबीले का राजा और बीरबल

राजा और भिखारी में बड़ा कौन

आसमान का रंग कहानी

जादुई पोशाक की कहानी

अलादीन और जादुई नदी

error: Content is protected !!