Pariyon ki kahani lalach buri bala hindi stories

Author:

Pariyon ki kahani lalach buri bala hindi stories

Pariyon ki kahani lalach buri bala, दोनों परियां (pari ki kahani) इस बात को लेकर बात कर रही थी की हम दोनों इस जगह से बाहर जाकर एक नयी दुनिया को देखना चाहते है मगर हमे यहां से बाहर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है 

दो परियों की कहानी :- pariyon ki kahani lalach buri bala hindi stories

pariyon ki kahani.jpg
pariyon ki kahani

क्योकि हम दोनों परी (pari) कभी भी इस जगह से बाहर नहीं गए थे मगर हमे जाना होगा और यह पता करना होगा की क्या हम उन नयी जगह पर रह सकते है दोनों परी इस जगह से जाना चाहती थी, अगले दिन ही दोनों परी (pari) उस जगह से बाहर जाती है उन्हें वह जगह बहुत पसंद आती है क्योकि वह कभी भी उस जगह से बाहर नहीं गयी थी आज उनका मन बहुत अच्छा महसूस कर रहा था मगर तभी उनकी नज़र एक आदमी पर जाती है वह एक कुए से पानी भर रहा था

झोपडी से धुँआ :-

तीनों शेर की नयी कहानी

बहुत मुश्किल से वह पानी ऊपर ला रहा था दोनों परियां (pariya) ऊपर से यह सब कुछ देख रही थी

उसके बाद वह आदमी एक झोपडी में जाता है, अब उन्हें कुछ भी नज़र नहीं आता है

क्योकि वह अपनी झोपडी में चला जाता है, कुछ देर बाद ही झोपडी से धुँआ आता है

वह दोनों परियां देखती है और कहती है की हमे लगता है की अंदर आग लग गयी है

मगर जब तक हम देख नहीं पायंगे तब तक कुछ नहीं कह सकते है दोनों अंदर नहीं जा सकती थी

भेदभाव अकबर और बीरबल की कहानी

 

क्योकि वह आदमी उनके लिए अनजान था कुछ देर बाद ही हल्की बारिश शरू हो जाती है दोनों परियां (pariya) पेड़ के पास छुप जाती है. क्योकि बारिश से बचना बहुत जरुरी होता है अगर उनके पंख भीग गए तो वह उड़ नहीं सकती है और ऐसा ही हुआ था बारिश बहुत अधिक तेज थी  

मौसम का रंग :-

वह दोनों परियां (pariya) भीग गयी थी अब वह कुछ नहीं कर सकती थी

कुछ देर बाद वह आदमी बाहर आता है और देखता है की बारिश बहुत अधिक हो गयी है

मौसम का रंग भी बदल गया था वह दोनों परियां (pariya) पेड़ पर थी और उन्हें ठंड लग रही थी

दादी की कहानियां

वह दोनों परियां (pariya) उस आदमी को देख रही थी और पेड़ से नीचे आती है वह आदमी उन्हें देखता है और कहता है की तुम दोनों तो परी लगती हो

तुम यहां पर कैसे आ गयी हो, दोनों कहती है की हम यहां पर आये थे,

मगर बारिश की वजह से हमारे पंख भीग गए है वह आदमी कहता है की

तुम मेरे साथ अंदर आ जाओ में तुम्हारे पंख सूखा सकता हु वह आदमी सोच रहा था की

दो बच्चो की कहानी

अधिक बारिश में राजा :-

आज तो परियां भी मिल गयी है अगर इन्हे राजा के पास ले गया तो मुझे बहुत सारा धन मिल सकता है और मेरी गरीबी भी दूर सकती है मगर इतनी अधिक बारिश में राजा के पास कैसे जा सकता हु अगर यह दोनों यहां से चली गयी तो मुझे कुछ सोचना होगा वह झोपडी के अंदर जाता है और कहता है की आप यहां पर आराम आकर सकती है  

कोई भूत नहीं है बच्चों की कहानी

कुछ देर बाद जब बारिश रुक जायगी तो तुम अपने घर जा सकती हो मुझे एक जरुरी काम याद आया है तुम दोनों यहां पर रुको में कुछ देर बाद आता हु वह आदमी बारिश में ही राजा के पास जाता है क्योकि बारिश अभी बहुत तेज हो रही थी मगर कुछ नहीं किया जा सकता था उधर दोनों परियां झोपडी में ही रुकी हुई थी उन्हें आग के पास बैठना बहुत अच्छा लग रहा था कुछ समय बाद ही बारिश भी रुक गयी थी और वह दोनों परी अपने घर की और चल पड़ी थी

पारस पत्थर की कहानी

राजा कहता है की ठीक है :-

उधर वह आदमी राजा के पास आता है और कहता है की मुझे आज दो परियां मिल गयी है, अगर आप उनकी कीमत दे सकते है तो वह दोनों परियां आप ले सकते है यह बात सुनकर राजा कहता है की ठीक है तुम्हे धन दिया जाएगा मगर पहले वह दोनों परियां यहां पर लानी होगी सेनापति उस आदमी के साथ जाता है

 

मगर वहा पर कोई भी परी नहीं होती है वह आदमी समझ जाता है की वह दोनों यहां से जा चुकी है जब सेनापति को पता चलता है की यह अपर कोई नहीं है तो वह उसे सजा देता है, उस आदमी को कोड़े लगाए जाते है क्योकि उसने झूट बोला था कोई भी परी आज तक किसी को नहीं मिली है वह आदमी लालच (lalach) में यह सब कुछ कर रहा था, उसे आज काफी दर्द हो रहा था

नैतिक शिक्षा की कहानी

परियों की मदद :-

क्योकि मौसम भी बहुत ठंडा था और ऊपर से सेनापति ने उसे कोड़े भी लगाए थे अगर वह आदमी लालच (lalach) न करता तो शायद वह दोनों परियों की मदद कर सकता है मगर उसे तो लालच (lalach) ने कुछ भी नहीं करने दिया था वह उनमे से किसी से भी बात नहीं कर पाया था

 

सलिए जीवन में कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे परेशानी का सामना करना पड़े, Pariyon ki kahani lalach buri bala hindi stories, अगर आपको यह कहानी पसंद (pari ki kahani) आयी है तो आगे भी शेयर कर सकते है और हमे भी बता सकते है     

Read More Hindi Story :-

रात का सपना किड्स कहानी

एक विचित्र कहानी

बीरबल और लड़के की कहानी

किसान की मेहनत कहानी

बीरबल- अकबर और किसान की परेशानी

राजा की अच्छाई की कहानी

बीरबल और घर की कहानी

दादी माँ की कहानियां

चाचा चौधरी और साबू का सफर

बीरबल और सेनापति की कहानी

error: Content is protected !!