Kahani hindi mai ekta mein bal story in hindi, एकता में बल की कहानी

Author:

Kahani hindi mai ekta mein bal story in hindi

Kahani hindi mai ekta mein bal, एकता में बल की कहानी, जब तक हम सभी भाई एक हैं तब तक कोई भी कुछ नहीं कर सकता है but तुम्हारे अलग होते ही बहुत कुछ बदल सकता है इसलिए यह करने से पहले तुम्हें सोचना चाहिए but छोटा भाई इस बात के लिए नहीं मान रहा था उसे तो यही लग रहा था कि मैं जब तक अकेला नहीं हो सकता तब तक उसे कुछ भी हासिल नहीं होगा.

Kahani hindi mai ekta mein bal story in hindi : एकता में बल की कहानी

Kahani hindi mai
Kahani hindi mai

but वह क्या हासिल करना चाहता था वह अलग क्यों होना चाहता था यह बात बड़े भाई को नहीं पता थी but वह जानने की बहुत कोशिश कर रहे थे but वह उन्हें नहीं बता रहा था 1 दिन काम से लौटते वक्त बड़े भाई ने छोटे भाई की बात सुन ली उसने कहा था कि अगर हमें अलग-अलग खेती नहीं मिलती है तो हमें कुछ भी नहीं मिल पाएगा यह सभी बातें अपनी पत्नी से कह रहा था बड़े भाई ने सुन लिया था है कि वह अलग होना चाहता है अपनी खेती को भी बांटना चाहता है.(Kahani hindi mai)

जीवन की अच्छी बातें कहानी

but वह इस बात को नहीं जानता है कि जब हम अलग होंगे तुम्हारी शक्तियां भी अलग अलग हो जाएंगे जब बात बहुत अधिक बढ़ गई तो हम बड़े भाई ने सोचा कि कुछ भी कहने से कोई फायदा नहीं होगा इसलिए उसने यही कहा कि ठीक है जो तुम चाहते हो वैसा ही होगा मैं तुम्हारी खेती देता हूं तुम यही चाहते हो तो तुम अपना काम अलग कर सकते हो कुछ समय बाद दोनों की खेती अलग अलग हो गई और दोनों अलग-अलग काम करने लगे धीरे-धीरे गांव में यह बात फैल गई कि उन लोगों ने आपस में बंटवारा कर लिया है और उसके बाद अलग अलग हो गए हैं, (Kahani hindi mai)

बुराई से दूरी अच्छी कहानी

but कुछ समय बाद देखा गया कि छोटे भाई से खेती नहीं हो रही थी उसकी खेती की फसल खराब हो चुकी थी जिससे कि और अधिक परेशान हो गया था वह कुछ भी समझ नहीं पा रहा था because उसने कभी समय नहीं दिया था but उसने यह नहीं सोचा था कि आज तक बड़े भाई नहीं पूरी खेती की देखभाल की है और उन्होंने ही फसल को अच्छा बनाया है उसने तो थोड़ा भी समय देने के लिए अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी थी but अलग होने के लिए आगे खड़ा हो गया था. (Kahani hindi mai)

विश्वास से सब कुछ होता है

धीरे-धीरे मुसीबत और ज्यादा बढ़ने लगी एक दिन अचानक इसकी तबीयत खराब हो गई जिसके कारण कुछ भी नहीं हो रहा है उसकी पत्नी परेशान हो गई थी वह किस से मदद मांगती इसलिए मदद मांगने के लिए बड़े भाई के पास जाती है बड़ा भाई यही कहता है कि तुम्हें अलग नहीं होना चाहिए मैंने उसे समझाने की बहुत कोशिश की थी कि जब भी हम अलग होंगे हमारी शक्तियां भी अलग हो जाएगी लोग हमसे फायदा उठाने लगेंगे जिसके बाद हमारी समस्या बढ़ती चली जाएगी

जीवन की सच्ची बातें कहानी

अच्छे काम की सीख कहानी

but सुनने के लिए तैयार नहीं था आज उसकी तबीयत खराब हो गई है इसलिए तुम यहां पर आ गई हो जो कि यह बात बहुत पहले से जानता था कि ऐसा करना ठीक नहीं है शायद अब उसे समझ में आ गया था कि वह सही कह रहे हैं क्योंकि अलग होने से हमें कोई फायदा नहीं होता बल्कि नुकसान होने लगता है यह बात हमें बहुत बाद में समझ में आती है जब तक समय निकल जाता बड़े भाई ने कहा कि ठीक है

समस्या कम हो सकती है कहानी

अब हमें एक साथ रहना होगा तुम् बात को समझ सकते हो, but यह बात मत सोचना कि हमें जीवन में कभी भी अलग होने से कुछ नहीं होता है हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं एक दूसरे का साथ नहीं दे सकते हैं यह सभी बातें छोटे भाई की समझ में आ गई थी ऐसा कोई काम नहीं करेगा जिससे की परेशानी का सामना करना पड़ेगा और उस दिन के बाद दोनों एक साथ रहें, (Kahani hindi mai)

Kahani hindi mai ekta mein bal story in hindi

जीवन में हमें यही बात याद रखनी चाहिए कि हमें कभी गलत नहीं होना चाहिए जब तक हम अलग नहीं होता तब तक हमारी शक्तियां एक साथ रहती हैं और जिस दिन हम अलग हो जाते हैं हम बिखर जाते है और फिर दोबारा एक साथ होना बहुत मुश्किल होता है इसलिए जीवन में ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे कि हमें अलग होना पड़ेगा आपको यह Kahani hindi mai ekta mein bal story in hindi पसंद नहीं है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं

Read More Hindi Story :-

गरीब आदमी की मोरल कहानी

गलतफहमी की मोरल कहानी

कोहरे के पार हिंदी कहानी

जीवन में बदलाव नयी मोरल कहानी

वक़्त-वक़्त की बात कहानी

समय पर समझे हिंदी कहानी

दो आदमी की छोटी कहानी

दो छोटी और अच्छी मोरल कहानी

अच्छा इंसान मोरल कहानी

जीवन पर प्रभाव हिंदी कहानी

दो नयी कहानी

पता नहीं कौन था कहानी

एक सच्ची मदद की कहानी

एक बस का इंतज़ार कहानी

समय महान है कहानी

मूर्ति के आंसू हिंदी कहानी

जब दोनों मिले हिंदी कहानी

error: Content is protected !!