दोस्ती पर हिंदी निबंध, My best friend essay in hindi

Author:

My best friend essay in hindi

My best friend essay in hindi, अगर आप अपने दोस्त पर हिंदी निबंध लिखना चाहते हैं तो आप यहां पर हिंदी निबंध पढ़ सकते हैं आज हम आपको दोस्त पर निबंध कैसे लिखा जाए यह बताने जा रहे हैं दोस्त पर निबंध लिखने के लिए आपको दोस्ती के बारे में समझना चाहिए.

दोस्ती पर हिंदी निबंध :- my best friend essay in hindi

hindi essay.jpg
my best friend essay in hindi

एक सच्चा दोस्त जो आपको हर तरह से अपने बारे में बात बताता है और आपके लिए बहुत ही अच्छी बातें करता है आपको वह सलाह देता है कि आप कभी भी गलत काम नहीं करेंगे वह आपके लिए हमेशा तैयार रहता है आपको जब भी जरूरत होती है तो भी वह आपके सभी काम करने के लिए तैयार हो जाता है

दोस्त की जरूरत :-

आपको जब भी अपने दोस्त की जरूरत होती है तो आप अपने दोस्त को बुलाते हैं वह  आपकी मदद करने के लिए तुरंत ही वहां पर आ जाता है सच्ची दोस्ती में ऐसा ही होता है राम और श्याम एक बहुत ही अच्छे दोस्त हैं दोनों ही साथ में पढ़ते थे दोनों एक दूसरे की मदद भी करते थे जब भी किसी पर मुसीबत आती थी दूसरा दोस्त उसकी मदद करने के लिए पहुंच जाया करता था

 

एक दिन राम और श्याम अपना सामान लेने के लिए बाजार गए हुए थे तभी शाम के पैर में चोट आ गई और राम ने देखा कि श्याम के पैर में चोट आ गई है राम श्याम को अपने घर ले गया और उसके लिए दवाई का प्रबंध किया श्याम अपने दोस्त को देख रहा था वह उसके लिए बहुत चिंता कर रहा था

दोस्त की मदद :-

श्याम ने अपने दोस्त से कहा कि मुझे घर चलना चाहिए

लेकिन राम ने कहा कि तुम्हें अभी घर जाने की जरूरत नहीं है

जब तक तुम ठीक नहीं हो जाते हो तब तक यहीं पर आराम करो

इस तरह राम ने श्याम की बहुत मदद की राम ने स्कूल में भी श्याम की बहुत ज्यादा मदद की थी

राम-श्याम का बहुत अच्छा दोस्त हैं उसकी हर तरह से मदद करता था

स्कूल का कोई भी काम हो राम और श्याम मिलकर ही करते थे

 

दोस्ती पर हिंदी निबंध, My best friend essay in hindi, इसलिए सच्चा दोस्त वही होता है जो आपकी हर तरह से मदद करता है शायद इसी को सच्ची दोस्ती कहते हैं और वही आपका सच्चा मित्र भी होता है इस तरह आपने देखा कि एक दोस्त दूसरे दोस्त की किस तरह मदद करता है हमें हमेशा यह बात याद रखनी चाहिए कि अपने दोस्त की हमेशा मदद करनी चाहिए चाहे वह किसी भी स्थिति में हो, हमें उम्मीद है कि यह आलेख आपके लिए बहुत ही काम आएगा.

Best friend essay in hindi 7 lines :-

1-मेरा दोस्त बहुत अच्छा है.
2-वह शिक्षक की बात मानता है.
3-मेरा दोस्त अपनी स्टडी पर ध्यान देता है.
4-वह सभी का आदर करता है.
5-मेरा दोस्त खेल में भी बहुत अच्छा है.
6-वह सभी की मदद करता है.
7-वह मुझे घर छोड़ने भी आता है.

Read More Essay :-

धन पर हिंदी निबंध

परिवार पर हिंदी निबंध

error: Content is protected !!