Jadui ghada hindi kahani, जादुई घड़ा की अच्छी कहानी

Author:

Jadui ghada hindi kahani

Jadui ghada hindi kahani, हमारे पास खाने को भी कुछ नहीं है लेकिन भगवान हमारी मदद करने के लिए तैयार नहीं हो रहा है इसमें हम क्या कर सकते हैं हमें कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है पत्नी कहती है कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है भगवान हमारी सहायता जरुर करेंगे

जादुई घड़ा की अच्छी कहानी :- Jadui ghada hindi kahani

Jadui ghada hindi kahani
Jadui ghada hindi kahani

लेकिन वह आदमी अपनी हिम्मत हार चुका है because उसके पास अभी कुछ नहीं है जिससे वह life में आगे बढ़ सके पति कहता है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो हमारे जीवन में कभी भी खुशियां नहीं आ सकती हैं हम कितनी भी कोशिश कर ले but हमें कुछ पता नहीं चल रहा है कि हमारी समस्याएं कब खत्म होगी पति अपने काम की ओर आगे बढ़ जाता है क्योंकि काम तो करना ही है भले ही उसमें उसका गुजारा नहीं चल रहा है but वह इसमें कुछ नहीं कर सकता

जादुई घड़ा जंगल में :-

पति जंगल की ओर जाता है और वहां से सूखी लकड़ियां लाकर बेचता था तभी उसकी नजर एक जादुई घड़ा पर जाती है वह जादुई घड़ा चमक रहा था और एक ही जगह पर रखा हुआ था वह आदमी देखता है जादुई घड़ा क्यों चमक रहा है उसके पास जाता है और उसे खोल कर देखता है but उसमें रोशनी कहां से आ रही है यह बात उसे पता नहीं चलती है but फिर भी जादुई घड़ा चमक रहा था वह जादुई घड़ा को ध्यान से देखता है और उस पर हाथ लगाता है और जैसे ही हाथ लगाता घड़ा और चमकने लगता है

भेदभाव अकबर और बीरबल की कहानी

वह आदमी घड़ा पर हाथ रखे हुए था और कहता है कि अगर मैं यहां से तुरंत घर पर जा सका तो बहुत अच्छा होगा यह बात मुझे अपनी पत्नी को बतानी होगी तभी वह आदमी और घड़ा वहां से गायब हो जाते हैं और वह आदमी अपने घर में पहुंच जाता है पत्नी कहती है कि तुम अचानक यहां का कैसे आ गए तुम तो काम करने के लिए गए थे तभी वह आदमी कहता है कि मेरे पास एक घड़ा है जो मुझे वहां से मिला है

भगवान ने हम पर कृपा की :-

जैसे मैंने इस पर हाथ रखा था यहां पर पहुंच गया पत्नी खुश हो जाती है और कहती है यह तो जादुई घड़ा है जादुई घड़ा के बारे में सुनकर वह आदमी सोचता है कि यह हमारी समस्याएं खत्म कर सकता है भगवान ने हम पर कृपा की जिसकी वजह से हमें यह घड़ा मिला अब हम अपनी सारी इच्छाएं पूरी कर सकते हैं पत्नी भी उस घड़े पर हाथ रखती है और बहुत सारी चीजें मांगती है उसके बाद उसके पास बहुत सारा सामान आ जाता है जिससे वह अपनी सुविधाओं को प्राप्त कर सकते थे अब वह आदमी गरीब नहीं था भगवान की कृपा से उसके पास सब कुछ हो गया था

बीरबल और लड़के की कहानी

but यह बात उसके पड़ोसी को पता चल गई थी कि जो आदमी कुछ समय पहले तक खाने की समस्या का सामना कर रहा था अचानक ही उसके पास इतना सारा धन कहां से आ गया वह आदमी सोचता है कि मुझे यह चलकर पता करना चाहिए किस के पास इतना सारा धन कैसे आए वह पड़ोसी उस आदमी के घर जाता है और देखता है कि घर में तो बहुत सारा सामान है इतना सामान तो उसके घर में भी नहीं है वह इस बात को देखकर हैरान हो जाता है और सोचता है कि मुझे इस राज् का पता करना चाहिए कि इनके पास इतना सारा धन कैसे आया

उसका पड़ोसी कहता है :-

वह आदमी कहता है कि तुम तो बहुत अमीर बन गए हो और कुछ समय पहले तक तो तुम्हारे पास कुछ भी नहीं था इतना सारा धन तुम्हें कैसे मिला है आदमी कहता है कि यह तो सब भगवान की कृपा से हुआ है इसमें तो मैं कुछ नहीं कर सकता हूं उसका पड़ोसी समझ गया था कि यह मुझे कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं होगा because इससे शायद नुकसान हो सकता है इसलिए उसका पड़ोसी कहता है कि सब कुछ भगवान ही करते हैं बात में समझ गया हूं

रात का सपना किड्स कहानी

उसके बाद वह पड़ोसी वहां से चला जाता है because उसे कुछ भी पता नहीं चलता है उनका पड़ोसी रात के समय पर उनकी खिड़की के पास आ जाता है और देखता है कि यह लोग क्या करते हैं तभी वह देख रहा होता है कि एक जादुई घड़ा जो बहुत चमक रहा है उसके पास खड़े हो जाते हैं उसे जो भी मांगते हैं उनके पास वह आ जाता है उसके पड़ोसी को बात समझ में आ गई थी कि यह सब कुछ जादुई घड़ा के कारण हो रहा है

उस जादुई घड़ा को :-

अब मुझे उसे प्राप्त करना होगा अगर मैं उसे नहीं ले पाऊंगा तो मेरे पास धन नहीं आएगा लेकिन समस्या थी कि उस जादुई घड़ा को वह कैसे ले सकता है इस बारे में सोच रहा था तभी आधी रात हो चुकी थी और वह खिड़की से उनके घर में चला गया था उसके बाद उस जादुई घड़ा को लेकर अपने घर वापस आ गया उस जादुई घड़ा को लेकर तो आ गया था but अचानक ही पैर में चोट लग जाने के कारण जादुई घड़ा गिर गया और टूट गया अब वह सोचने लगा कि मेरी किस्मत ही खराब है कि मैं घड़ा तो ले आया था but मैं इसका प्रयोग नहीं कर पाया

 

उसके बाद मैं जादुई घड़ा a किसी को नहीं मिला because टूट चुका था टूटने के साथ ही गायब हो चुका था यह सब कुछ उसके लालच की वजह से हुआ था अगर जादुई घड़ा चुराकर ना जाता तो वह ना टूटता इंसान को जीवन में कभी भी लालच नहीं करना चाहिए because लालच से उसे कुछ भी नहीं मिलता है और नुकसान हो जाता है इसलिए हमेशा लालच से दूर रहे अगर आपके कहानी पसंद है यह तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं

Read More Hindi Story :-

किसान की मेहनत कहानी

बीरबल- अकबर और किसान की परेशानी

 

error: Content is protected !!