राजा और जादूगर की हिंदी कहानी, Hindi story

Author:

Hindi story

राजा और जादूगर की हिंदी कहानी, (Hindi story) आपको पसंद आएगी क्योकि अगर हम मुश्किल को दूर करना चाहते है तो हम सोच विचार कर ही ऐसा कर सकते है, राजा ने अपने सैनिकों को बुलाया और पूछा कि,

राजा और जादूगर की कहानी :- Hindi story

Hindi story

उस आदमी को तुमने अभी तक भी मेरे पास नहीं लाया गया है जिसे मैंने तुम्हें बुलाने के लिए भेजा था सैनिकों ने कहा है कि उस आदमी को हम जल्दी ही पेश करेंगे लेकिन वह हमें नहीं मिल रहा है राजा ने कहा कि उसका मिलना बहुत जरूरी है अगर वह नहीं मिला तो वह राज्य पर बहुत ही बुरा असर छोड़ सकता है

राजकुमार का लक्ष्य हिंदी कहानी

राजा की बात सुनकर सभी सैनिक उसकी तलाश में निकल गए लेकिन वह कहीं भी नहीं मिल रहा था तभी सैनिकों ने देखा कि एक पहाड़ी पर एक झोपड़ी बनी हुई है और उसमें से रोशनी आ रही है सैनिक रोशनी की ओर बढ़ने लगे तभी उन्होंने देखा कि वह आदमी झोपड़ी के पास खड़ा है तभी सैनिकों ने कहा कि उसे पकड़ लिया जाए राजा ने हमें यही कहा है कि से पकड़कर जल्द से जल्द पेश किया जाए आदमी कहने लगा कि तुम मुझे नहीं पकड़ सकते हैं

बोलने वाले तोते की कहानी

मैं एकदम यहां से चला जाऊंगा आदमी अचानक वहां से चला गया सैनिक ने बहुत ढूंढा लेकिन किसी भी सैनिक को आदमी नहीं मिला सैनिक इस बात को जानकर बहुत हैरान हो गए क्योंकि वह अभी अभी उनके सामने था वह जाने कि कहां गायब हो गया सैनिकों ने बहुत ढूंढा लेकिन वह आदमी उन्हें नहीं मिला अगले दिन दरबार में सैनिक हाजिर हुए राजा ने पूछा कि तुमने उस आदमी को अभी तक नहीं पकड़ा है सैनिकों ने कहा कि वह हमारे सामने से ही गायब हो गया

जीवन की मोरल कहानी

हम पकड़ नहीं सके तभी राजगुरु आया कहने लगे कि हमें उसे पकड़ लेना चाहिए क्योंकि वह जादूगर है और किसी को भी धोखा दे सकता है वह किसी पर भी जादू कर सकता है इसलिए उसको पकड़ा जाना बहुत जरूरी है राजा ने कहा कि यह सब तो ठीक है लेकिन उसे पकड़ा कैसे जाए राजगुरु ने कहा कि हमें ऐलान कराना चाहिए कि वह जादूगर अगर हमारे राज दरबार में आएगा तो हम उसे सबसे बड़ा जादूगर समझ पाएंगे इस तरह का ऐलान अगर हम कराते हैं तो वह जादूगर जरूर हो हमारे राज दरबार में आएगा और आप उसे पकड़ सकते हैं

अच्छे सेवक की हिंदी कहानी

जैसे ही ऐलान कराया गया जादूगर राज दरबार में पेश हुआ तभी एक साधु महाराज जी ने उस पर एक ऐसी चीज फेंकी कि जिसे जादूगर बेहोश हो गया उसे पकड़ा जा सका जब जादूगर को होश आया तो उसने कहा कि तुमने मुझे धोखे से पकड़ा है तुम में से कोई भी मुझे आसानी से नहीं पकड़ सकता था

इंसानियत की एक कहानी 

लेकिन राजा ने कहा कि तुम सभी को परेशान कर रहे हो इसलिए तुम्हारा पकड़ा जाना बहुत जरूरी था जादूगर को अंदर बंद कर दिया गया और उसके बाद वहां की जनता में खुशहाली आ गया और हम किसी परेशानी को ध्यान से देखते हैं और उसके बारे में सोच विचार करते हैं तो हम उस परेशानी को हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं.

मेरी हिंदी कहानी

राजा और जादूगर की हिंदी कहानी, (Hindi story) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये, 

जादूगर और किसान की हिंदी कहानी :-Hindi story

जब वह जादूगर उस किसान का खेत देखता है. उसे बहुत अच्छा लगता है. क्योकि उस खेत की फसल बहुत अच्छी हो रही थी. अब वह जादूगर उस खेत का लालच कर रहा था. जब वह किसान उस फसल को बेचकर धन लाएगा. वह जादूगर उससे धन ले सकता है. अब वह इंतज़ार कर रहा था. जब वह किसान अपने खेत में आएगा. वह जादूगर उस पर जादू कर सकता है. कुछ समय बाद किसान आता है.

जादुई थैले की कहानी

वह जादूगर देखता है किसान आ रहा है. वह जादूगर उस पर जादू करता है.

किसान अब जादूगर की बात मान रहा था. दो दिन बड़ा फसल की रकम आने वाले थी.

उसकी का इंतज़ार वह जादूगर कर रहा था. जब किसान अपने दोस्त के पास जाता है.

उससे कहता है की अब फसल बहुत अच्छी हो गयी है. जब इससे धन आएगा.

तो मुझे सभी समस्या को दूर करने का मौका मिल सकता है.

किसान का दोस्त कहता है की तुम आज बहुत खुश इसलिए लग रहे हो.

वह किसान कहता है की कुछ धन में जादूगर को दे सकता हु.

यह सुनकर उसक दोस्त कहता है

सरल जीवन की हिंदी कहानी

तुमने जादूगर से धन लिया था. वह किसान मना करता है. मगर वह धन जादूगर को क्यों देना चाहता है. यह बात समझ नहीं आयी थी. जब उसका दोस्त सभी से बात करता है. तो सभी लोग कहते है हमे बात समझ आ गयी है. वह जादूगर हम पर भी जादू कर सकता है. हमारा धन भी वह ले सकता है. इसलिए जब वह जादूगर उसके पास आएगा. तो हमे इंतज़ार करना होगा. उसके बाद हम जादूगर को पकड़ सकते है. उस किसान को बिना बताये सभी लोगो ने योजना बना ली थी.

विचार योग्य हिंदी कहानी

Hindi story, जब किसान को धन मिलता है. वह जादूगर उसके पास आता है. सभी लोग उसे जाल डालकर पकड़ लेते है अब जादूगर कहता है की मुझे माफ़ कर दो. मुझे नहीं पता था. यह गांव सभी लोगो का है. यहां पर सभी एक दूसरे की मदद करते है. इस तरह उस जादूगर की योजना सफल नहीं हो पायी थी. अगर हम सभी मिलकर रहते है तो हम भी सफल हो सकते है. क्योकि हम सभी एक दूसरे की समस्या को दूर कर देते है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर करे

Read More Hindi Story :-

पुरानी यादें हिंदी कहानी

सही ज्ञान की कहानी

उम्मीद की नयी किरण कहानी

क्या आप जानते है हिंदी कहानी

तीन चूहों की कहानी

दोस्ती की नयी कहानी

शिक्षा का महत्व कहानी

अनमोल विचार की कहानी

घोडा गाड़ी वाले का लालच कहानी

जीवन की नयी कहानी

मज़बूरी की कहानी

आलसी की हिंदी कहानी

समय का खेल एक कहानी

एक अभिमानी की कहानी

भलाई कौन करेगा कहानी

बहादुरी की कहानी

अपने मन की बात की कहानी

One thought on “राजा और जादूगर की हिंदी कहानी, Hindi story”

  1. rollex11 for iphone says:

    good

Comments are closed.

error: Content is protected !!